खूबसूरती

अच्छी बात यह है कि मेहंदी लगाने से कई बीमारियां दूर होती हैं, साथ ही आपके हाथ अच्छे लगते हैं.

त्वचा

अगर आपकी मेहंदी में ज्यादा कैमिकल नहीं मिला है, तो यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है.

इंफेक्शन

मेहंदी लगाने से स्किन इंफेक्शन, रैशेज या बैक्टीरियल परेशानी दूर हो जाती है.

तापमान

मेहंदी की तासीर ठंडी होती है. इसे लगाने से आपके बदन का तापमान ठीक रहता है.

तनाव

महंदी लगाने से ठंडक रहती है, जिससे तनाव कम होता है.

बुखार

अगर आपको बुखार आता है, तो मेहंदी लगाने से राहत मिलती है.

नाखून

मेहंदी लगाने से नाखून अच्छे रहते हैं. इनका खुरदुरापन और डैमेज ठीक होता है.

एंटी बैक्टीरियल

मेहंदी एंटी बैक्टीरियल होती है. इसे लगाने से वायरल बीमारियां नहीं होती.

आर्थराइटिस

मेहंदी लगाने से आर्थराइटिस (गठिया) की परेशानी से राहत मिलती है.

गठिया

गठिया से परेशान लोग घुटनों और जोड़ों में मेहंदी लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story