हापुस-अल्फांसो नहीं, ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत है 2.5 लाख रुपये

आम

आम खाना लगभग हर किसी को पसंद होता है. गर्मियां आते ही लोग आम खाना शुरू कर देते हैं. आपने दहशहरी, लंगड़ा, हापुस और अलफांसो आम खाए होंगे.

महंगा

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगा आम कौन सा है, और ये दिखने में कैसा होता है?

जापान

दुनिया का सबसे महंगा आम जापान में उगता है. यह बैंगनी रंग का होता है. जितनी कीमत में यह आम 1 किलो मिलता है, उतनी कीमत में दूसरे आम कई कुंतल मिल सकते हैं.

मियाजाकी

दुनिया के सबसे महंगे आम का नाम 'मियाजाकी' है. यह आम 2.75 लाख रुपये किलो तक मिलता है. इसका वजन 350 ग्राम तक होता है.

चीनी

इस आम में 15 फीसद चीनी होती है. इस आम की फसल के लिए खास तरह की केयर की जरूरत होती है.

कपड़ा

जब ये आम पेड़ों पर लगता है, तो हर एक आम को खास तरह के कपड़े से लपेटा जाता है, ताकि इसका रंग बैंगनी हो जाए.

खेती

मियाजाकी आम की खेती बहुत मुश्किल है. बहुत केयर करने के बावजूद यह आम बहुत कम मात्रा में होता है.

आंख

जानकारों के मुताबिक इस आम में विटामिन ए होता है. ये आम आखों के लिए अच्छा होता है.

बाल

इस आम से ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है. इस आम में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं. ये आम बालों और स्किन के लिए भी अच्छा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story