अदा खान बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर करती हैं.
अदा खान ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू लड़कियों के सबसे ज्यादा किरदार अदा किए हैं.
अदा खान 'बहनें', 'अमृत मंथन' और 'नागिन' के लिए मशहूर हैं. इन सब में अदा ने हिंदू लड़की का किरदार अदा किया है.
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले अदा ने मॉडलिंग की. वह कई विज्ञापनों में नजर आईं.
अदा खान ने 'पालमपुर एक्सप्रेस' से अदाकारी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह 'बहने' में नजर आईं.
इसके बाद साल 2012 में वह 'अमृत मंथन' में नजर आईं. फिर उन्होंने 'नागिन' में काम किया.
अदा खान 12 मई साल 1989 में मुंबई महाराष्ट्र में पैदा हुईं. वह यहीं पली बढ़ीं. उनकी मां का कैंसर की वजह से इंतेकाल हो गया.
अदा खान साल 2018 में टीवी की दुनिया में 10वीं सबसे ज्यादा मशहूर लड़की रहीं. वह फैशन और स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं.