Air travel करते वक्त चेक-इन लगेज में कभी न रखें ये 4 सामान, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
Reetika Singh
Jun 07, 2024
लगेज की दिक्कतों से जूझना एयर ट्रैवल करते वक्त लगेज की दिक्कत होना काफी आम है. हर कोई लगेज की दिक्कत से जरूर जूझता है.
चेक-इन लगेज अकसर लोग सामान ढोने के डर से लगभग सारा सामान चेक-इन लगेज में डाल देने हैं. लेकिन ऐसा करता गलत है.
4 चीज फ्लाइट में ट्रैवल करते वक्त चेक-इन लगेज में कई चीजें कभी नहीं रखनी चाहिए. इस खबर में हम आपको ऐसी 4 चीजों के बारे में बताएंगे.
ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स पासपोर्ट, बोर्डिंग पास और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स चेक-इन लगेज में कभी नहीं पैक करता चाहिए. इन चीजों का सिक्योरिटी चेक के दौरान आपको जरूरत पड़ती है.
दवा दवाओं को भी चेक-इन लगेज में पेक नहीं करता चाहिए, क्योंकि ये लगेज आपको सीधे फ्लाइट लैंड करने के बाद ही मिलती है. अगर फ्लाइट में कोई दिक्कत हो गई तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स फ्लाइट में चेक-इन लगेज में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स भी नहीं पैक करती चाहिए. इनके टूटने का डर रहता है.
कीमता सामान कभी भी चेक-इन लगेज में कीमती सामान नहीं रखना चाहिए. कई बार चेक-इन लगेज से सामान चोरी होने की खबर आई है.