हर साल 14 जून को World Blood Donor Day बनाया जाता है.

नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर ने A,B,O ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी.

आइए जानते हैं, किस ब्लड ग्रुप के लोग किसको रक्तदान कर सकता है.

A+ ब्लड ग्रुप

A+ ब्लड ग्रुप वाले AB+ और A+ ब्लड ग्रुप वाले को अपना रक्तदान कर सकते हैं.

A- ब्लड ग्रुप

A- ब्लड ग्रुप वाले AB+, A+, AB- और A- ब्लड ग्रुप वाले को अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

B+ ब्लड ग्रुप

B+ ब्लड ग्रुप वाले AB+ और B+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

B- ब्लड ग्रुप

B- ब्लड ग्रुप वाले B+, AB- B-, और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

O+ ब्लड ग्रुप

O+ ब्लड ग्रुप वाले A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

O- ब्लड ग्रुप

O- ब्लड ग्रुप वाले लोग किसी भी ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

AB+ ब्लड ग्रुप

AB+ ब्लड ग्रुप वाले AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

AB- ब्लड ग्रुप

AB- ब्लड ग्रुप वाले AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले को अपना रक्त दान कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story