रात की रानी के पौधों को देखते ही 5 बीमारियां बना लेती है दूरी, ऐसे करें इस्तेमाल

Taushif Alam
Nov 19, 2024

Raat ki Rani
रात की रानी का पौधा देखने में जितना खूबसूरत दिखता है, उतना सूंघने में भी मनमोहक लगता है. इसकी खुशबू हर किसी के मन को तरोताजा कर देती है.

Raat ki Rani Plant
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात की रानी के फूल के सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी होता है. अगर आप नहीं जानते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि इसके फायदे क्या-क्या है.

रात की रानी
रात की रानी पौधे में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल जैसे कई गुण पाए जाते हैं. वैसे तो इसे कई नामों से जाना जाता है. इनमें चांदनी फूल, पारिजात और हरीसिंगार प्रमुख हैं.

डायबिटीज के मरीज
रात की रानी के फूल के रस का इस्तेमाल डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप ब्लड शुगर के मरीज हैं, तो आपको रात की रानी के फूल के रस का इस्तेमाल करना चाहिए.

इम्युनिटी बूस्टर
रात की रानी के फूल और पत्तियों में मौजूद इथेनॉल इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता है. जिससे कई गंभीर समस्या नहीं होती है.

कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले रात की रानी के 20-25 पत्ते और फूल तोड़ लें और एक गिलास पानी के साथ अच्छी तरह उबालें. इसे तब तक उबालें जब तक आधा न हो जाए.इसके बाद इसे तीन हिस्सों में बांट लें और सुबह, दोपहर और शाम को बराबर मात्रा में सेवन करें.

बुखार ठीक करने में मददगार
रात की रानी की पत्तियों और छाल का इस्तेमाल करके कई तरह के बुखार को ठीक किया जा सकता है. इस पौधे में एंटीबैक्टीरियल गुणों समेत कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे बुखार से भी जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल
1 मिली जैतून के तेल में रात की रानी के तेल की दो बूंदें मिलाकर पैरों के तलवों पर अच्छी तरह से मालिश करें

सूखी खांसी
रात की रानी के फूलों और पत्तियों में मौजूद इथेनॉल सूखी खांसी और गले की जलन को कम करने में मदद करता है. इसके इस्तेमाल से अस्थमा के जोखिम को भी कम किया जा सकता है.

गठिया दर्द और साइटिका का इलाज
आज कल लोग सबसे ज्यादा गठिया और कमर दर्द से परेशान हैं. ऐसे लोगों को रात की रानी के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे उनका दर्द और पैरों में सूजन कम हो सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल
दर्द वाले हिस्से पर नाइट क्वीन तेल से मालिश करें. यानी रात की रानी के तेल से मालिश करें.

डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सीनियर डॉक्टर अंजलि शर्मा से बातचीत पर आधारित है. अगर आप किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें...

VIEW ALL

Read Next Story