कौन था दुनिया का सबसे दौलतमंद मुसलमान? जिसके सामने एलन मस्क की नहीं है कोई हैसियत

Taushif Alam
Apr 28, 2024


अमीरों की बात हो, तो लोगों के ज़ुबान पर एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और लैरी एलिसन का नाम आता है.


लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिाय का सबसे अमीर आदमी एक मुसलमान था?


जिसकी अमीरी की चर्चा दुनिया भर में होते थे, सऊदी अरब के किंग सलमान भी उससे काफी पीछे हैं.


उसके पास इतनी दौलत थी कि आज तक अंदाजा लगाया नहीं जा सका है.


अगर आज के सभी दौलतमंदों की दौलत मिला दी जाए, तो भी कम होगी. उसे इतिहास का सबसे अमीर आदमी माना जाता है.


उसके बराबर में आज तक किसी के पास दौलत नहीं हो पाई है. आखिर उस शख्स की क्या है कहानी, आइए जानते हैं.


BBC रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे दौलतमंद मुसलमान मनसा मूसा था, जिसका जन्म 1280 में हुआ था और वह टिम्बकटू के राजा थे.


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनसा मूसा के पास 4,00,000 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी.


अगर इस रकम की भारतीय मुद्रा से तुलना की जाए, तो 2.7 ट्रिलियन के आसपास होगी. वहीं, 1 ट्रिलियन का मतलब 10 खरब होता है.


उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि एक बार हज यात्रा के लिए मक्का गए, तो उनके पीछे 60 हजार से ज्यादा लोगों का कारवां चल पड़ा था.

VIEW ALL

Read Next Story