इस सर्दी इन बातों का रखें खास ख्याल, इन 5 बीमारियों का हो सकते हैं शिकार
Reetika Singh
Nov 19, 2024
ठंड की बीमारियां बदलते मौसम का असर हमारे शरीर पर भी दिखता है, जिससे हर मौसम में अलग-अलग बीमारियों का खतरा बना रहता है.
5 बीमारियां सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सर्दियों से होने वाली बीमारियों से बचना चाहिए. इस खबर में हम आपको ऐसी सर्दियों की 5 बीमारियों के बारे में बताएंगे.
इन्फ्लूएंजा इन्फ्लुएंजा वायरस से होने वाला एक फ्लू है, जो नाक और गले पर प्रभाव डालता है. इसके लक्षण बुखार, खराश, नाक बहना, सिरदर्द आदि है.
रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ठंड में रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा भी रहता है. इसके लक्षण बहती नाक, छींक आना, खांसी और कफ है.
ब्रोंकाइटिस ब्रोंकाइटिस एक लंग इंफेक्शन है, जिसका खतरा ठंडे मौसम में बढ़ जाता है. इस स्थिति में फेफड़ों में सूजन आ जाती है और खांसी, सांस लेने में कठिनाई और छाती में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
स्ट्रेप थ्रोट स्ट्रेप थ्रोट एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है, जो बच्चों में ज्यादा होता है. गले में इन्फ्लेमेशन और सूजन के कारण ये इन्फेक्शन हो जाता है.
टॉन्सिल्स सर्दियों में लोगों को टॉन्सिल्स का खतना भी बढ़ जाता है. इस स्थिति में गले के अंदर दो ओवल शेप्ड टिशू में सूजन हो जाता है. साथ ही गले में सूजन व दर्द की समस्या हो जाती है.
Disclaimer इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.