दुनिया का सबसे महंगा मसाला है आपके किचन में रखी ये चीज

Siraj Mahi
Apr 23, 2024

महंगा
हम अपने खाने में हर दिन अलग-अलग मसाले इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कई महंगे होते हैं तो कई सस्ते.

मसाला
आज हम आपको बता रहे हैं कि दुनिया का सबसे महंगा मसाला कौन सा है.

केसर
दुनिया का सबसे महंगा मसाला केसर (Saffron) है. इसे जाफरान के नाम से भी जाना जाता है.

कीमत
प्योरमार्ट वेबसाइट पर एक किले केसर की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो है.

पैदावार
वैसे तो केसर दुनिया के कई देशों जैसे ईरान, ग्रीस, मोरक्को, स्पेन और इटली में पैदा होता है.

पुलवामा
लेकिन भारत में केसर जम्मू व कश्मीर के पुलवामा इलाके में पैदा होता है.

ईरान
ईरान वह देश है जहां पर सबसे ज्यादा केसर की पैदावार होती है.

खपत
पूरी दुनिया में केसर की जितनी खपत है उसका 80 फीसद केवल ईरान से पूरा होता है.

फूल
आपको बता दें कि केसर बेहद कम पैदा होता है. यह पौधे के फूल से निकाला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story