क्या आम को खाने से पहले पानी में भिगोना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

Siraj Mahi
Apr 16, 2024

पसंदीदा फल
गर्मियां आते ही आम का सीजन शुरू हो जाता है. ज्यादातर लोगों को आम पसंद होता है. आम में कई पोषक तत्व होते हैं.

आम में केमिकल
माना जाता है कि आम केमिकल से पकाया जाता है. ऐसे में लोग इसे पानी में भिगो कर खाते हैं. आइए जानते हैं कि आम को पानी में भिगो कर खाना चाहिए या नहीं.

सेहत के लिए अच्छा
एक्सपर्ट का मानना है कि आम को पानी में भिगो कर खाना सेहत के लिए अच्छा है. इससे आपको कई फायदे मिलते हैं.

पानी में भिगोएं
जिंदल नेचरक्योर इंस्टीट्यूट की आहार विशेषज्ञ सुषमा पीएस का कहना है कि आम को सिर्फ एक से दो घंटे पानी में भिगोने से फाइटिक एसिड के स्तर को काफी कम किया जा सकता है.

फाइटिक एसिड
सुषमा पीएस के मुताबिक फाइटिक एसिड शरीर की लौह, जस्ता और कैल्शियम जैसे आवश्यक खनिजों को अवशोषित करने की क्षमता को कम कर देता है.

20-25 मिनट
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो आमों को 25-30 मिनट तक पानी में डुबोना काफी है.

त्वचा साफ
आम को पानी में भिगो कर खाने से मुंहासे, त्वचा की समस्याएं, सिरदर्द और कब्ज जैसी दिक्कतों को रोकने में भी मदद मिलती है.

ठंडक मिलेगी
नैदानिक आहार विशेषज्ञ लक्षिता जैन के मुताबिक आयुर्वेद और आधुनिक पोषण दोनों ही खाने से पहले आम को भिगोने के पक्ष में हैं. आम को भिगोने से आपके बदन को ठंडक मिलती है.

पानी की मात्रा
इंडियन एक्सप्रेस ने लक्षिता जैन के हवाले से लिखा है कि आम को भिगोने से उनमें पानी की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे वे हाइड्रेटिंग हो जाते हैं. इससे उनका स्वाद भी अच्छा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story