Sitaram Yechury Death: जेल जाने की वजह से छोड़ी JNU से Ph.D, मुस्लिम पत्रकार सीमा चिश्ती से की थी शादी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वे 72 साल के थे.

सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त, 1952 को चेन्नई में हुआ था. वे हैदराबाद में पले-बढ़े और दसवीं कक्षा तक ऑल सेंट्स हाई स्कूल में पढ़ाई की. 12वीं बोर्ड एग्जाम में देश भर में पहली रैंक हासिल की.

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में फर्स्ट रैंक से बी ए (ऑनर्स) किया. फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इकोनॉमिक्स में एमए किया.

उन्होंने पीएचडी के लिए जेएनयू में एडमिशन लिया था. हालांकि 1975 में इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तारी के कारण पूरा नहीं कर सके.

1975 में CPM जॉइन की, लगातार 3 बार महासचिव बने येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हुए. एक साल बाद वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए.

इमरजेंसी के बाद, उन्हें एक साल (1977-78) के दौरान तीन बार JNU छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया. वह SFI के पहले अध्यक्ष थे जो केरल या बंगाल से नहीं थे.

येचुरी 1984 में CPI(M) की केंद्रीय समिति के लिए चुने गए. उन्होंने 1986 में SFI छोड़ दी. इसके बाद वे 1992 में चौदहवीं कांग्रेस में पोलित ब्यूरो के लिए चुने गए. येचुरी जुलाई 2005 में पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

उन्हें 19 अप्रैल 2015 को CPI(M) का पांचवां महासचिव चुना गया. अप्रैल 2018 में उन्हें फिर से CPI(M) के महासचिव के रूप में चुना गया. अप्रैल 2022 में येचुरी ने तीसरी बार CPI(M) के महासचिव का पद संभाला.

2021 में 34 साल के बेटे की कोरोना से मौत हुई येचुरी की पत्नी सीमा चिश्ती पेशे से पत्रकार हैं. येचुरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बीवी आर्थिक रूप से उनका भरण-पोषण करती हैं.

सीमा चिश्ती 1990 से ही मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं, उन्होंने अंग्रेज़ी और हिंदी में प्रिंट, रेडियो और टेलीविज़न में काम किया है. वे 1996 से 2006 तक बीबीसी (भारत) की दिल्ली संपादक रहीं.

इससे पहले, उन्होंने लंदन में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस (1994-96) और एचटीवी (1990-93) में टेलीविज़न फ़ॉर्मेट में काम किया. चिश्ती द इंडियन एक्सप्रेस (2006-2020) में वरिष्ठ संपादक रही हैं. फिलहाल वो द वायर की संपादक हैं.

VIEW ALL

Read Next Story