बासी खाना खाने की आदत आजकल कोई नई बात नहीं है.

Taushif Alam
Jul 30, 2023


ज्यादातर घरों में बचा हुआ खाना फ्रिज में स्टोर किया जाता है और सुबह या शाम में बासी खाना खाया जाता है.


क्या आप जानते बासी खाना खाने से तरह-तरह की बिमारियां हो सकती है.

स्टमक इंफेक्शन
बासी खाना खाने से स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.

सूखा बुखार
बासी भोजन करने से सूखा बुखार हो सकता है.

फूड पॉइजनिंग
इसके सेवन से फूड पॉइजनिंग होने की संभावनाएं होती है.

बैक्टीरिया इंफेक्शन
बासी खाना खाने से बैक्टीरिया इंफेक्शन भी हो सकता है.

स्कैबीज
स्कैबीज नाम की बिमारी हो सकती है.

टाइफाइड
बासी भोजन का सेवन करने से टाइफाइ़ड हो सकता है.

हैपेटाइटिस
हैपेटाइटिस का शिकार हो सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story