1 लाख के बजट में मिल जाएंगी ये 4 धांसू बाइक; माइलेज के साथ-साथ पावरफुल हैं इंजन

Taushif Alam
Oct 13, 2023

पसंद
बाइक में बदलती तकनीक के साथ लोगों की पसंद काफी तेजी से बदल रही है.

फीचर्स
अब लोगों को माइलेज के साथ हाइटेक फीचर्स भी चाहिए.

अपडेट
बाइक कंपनियां अपनी मौजूदा लाइनअप को लगातार अपडेट कर रही है.

कॉम्बिनेशन
अगर आप कम बजट में ज्यादा फीचर्स के कॉम्बिनेशन वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं.

Bike
हम आपको बताने जा रहे हैं एक लाख से कम बजट में बेस्ट ऑप्शन के साथ 4 बाइक, जिसमें माइलेज के साथ पावरफुल इंजन है.

TVS Raider
बदलते जमाने के साथ स्टाइलिश बाइकों के विकल्पों में पहला नाम TVS Raider का है, जो पांच वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. राइडर की कीमत 86,803 रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये तक है.

Honda SP 125
दूसरी कम वजट वाली बाइक Honda SP 125 है, जिसको हाल में ही अपग्रेड किया गया है. इसकी कीमत की बात कि जाए तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 86,017 रुपये हैं, वहीं टॉ मॉडल की कीमत 90,017 रुपये है.

Hero Glamour XTEC
तीसरा नाम सस्ती और स्टाइलिश बाइक का नाम Hero Glamour XTEC है, जो एक दम दमदार और पावरफुल बाइक है, माइलेज 60 किलोमीटर है और फीचर्स से लैस है, इसकी शुरुआती कीमत 87,748 रुपये है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 92,348 रुपये हैं.

स्प्लेंडर
वहीं हिरो मोटोकार्प की स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसमें दमदार फिचर्स के साथ पावरफुल इंजन है. इसकी शुरुआती कीमत 72 हजार रुपये हैं.

VIEW ALL

Read Next Story