ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, जिसकी कीमत जानकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Taushif Alam
Sep 20, 2024
स्मार्टफोन आधुनिक युग में लोगों को महंगी कारें और स्मार्टफोन रखने का शौक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के पांच सबसे महंगे मोबाइल कौन से हैं और उनकी कीमत क्या है.
कीमत 18 करोड़ अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि इन मोबाइल में सोने और हीरे का भी इस्तेमाल किया गया है. जिनकी कीमत 18 करोड़ रुपये तक है.
मोबाइल कंपनियां दुनिया भर की मोबाइल कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं. कंपनियां हर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं.
महंगा फोन कंपनियां बजट फोन के साथ सबसे महंगे फोन भी बेचती हैं. ऐसी कंपनियां ऐसे फोन भी बनाती हैं जिनकी कीमत करोड़ों में होती है.
कीमत हालांकि, ऐसे फोन का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं. आइए आपको दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे.
दुनिया का सबसे महंगा फोन दुनिया का सबसे महंगा फोन Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond Edition है. इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी 395 करोड़ रुपए है. कंपनी ने आईफोन को 24 कैरेट सोने से सजाया है.
स्टुअर्ट ह्यूजेस का आईफोन स्टुअर्ट ह्यूजेस का आईफोन की कीमत 9.4 मिलियन डॉलर यानी 76 करोड़ रुपए है. इसे 24 कैरेट सोने से बनाया गया है. इसके अलावा इसमें 1000 कैरेट के 500 हीरे जड़े गए हैं.
आईफोन 3जी किंग्स बटन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 3जी किंग्स बटन की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर यानी 18 करोड़ रुपये है. इसमें 8 कैरेट पीला, सफेद और गुलाब सोना इस्तेमाल किया गया है.
गोल्डस्ट्राइकर 3जीएस सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर 3जीएस सुप्रीम की कीमत 3.2 मिलियन डॉलर यानी 32 करोड़ रुपये है. इस फोन को 200 डायमंड और 71 ग्राम 22 कैरेट सोने से तैयार किया गया है. कंपनी ने इस फोन के होम बटन में 7.1 कैरेट का सिंगल कट डायमंड दिया है.
आईफोन4 डायमंड रोज एडिशन आईफोन डायमंड रोज एडिशन फोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 65 करोड़ रुपये है. इस फोन को सॉलिड रोज गोल्ड और 100 कैरेट के 500 डायमंड से तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है.