नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू मौजूदा वक्त में भारती राष्ट्रीय कांग्रेस का सदस्य है. वह बीजेपी के टिकट पर अमृतसर लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं.
नवजोत का क्रिकेट करियर नवजोत ने 136 वनडे और 52 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 51 टेस्ट 136 वनडे मैच खेले हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजहरुद्दीन सियासत काफी सक्रिय हैं. वह साल 2009 में मुरादाबाद सीट से कांग्रेस की टिकट पर सांसद बने थे.
अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट और 334 ओडीआई मैच खेले हैं. उन्होंने ODI में करीब 37 की औसत से 9378 रन बनाएं हैं. जबकि टेस्ट में 45 की औसत से 6215 रन जड़े हैं.
गौतम गंभीर गौतम गंभीर साल 2019 में ईस्ट दिल्ली सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. हालांकि,उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया.
गंभीर का क्रिकेट करियर गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 ओडीआई और 37 T20I मैच खेले हैं. वो साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे.
युसुफ पठान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युसुफ पठान इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि TMC ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बहरमपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.
पठान का क्रिकेट करियर युसुफ पठान ने 57 वनडे और 22 T20I मैच खेले हैं. वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. भारत ने दोनों मेगा इवेंट का खिताब अपने नाम किया था.
मनोज तिवारी मनोज तिवारी के नाम घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, वह वर्तमान में बंगाल सरकार में स्पोर्ट्स मिनिस्टर हैं. उन्होंने 12 ODI मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.