कुएं में मौत

इन दिनों देश भर में कुएं में डूबने से कई लोगों की जान जा चुकी है. आज हम आपको बताएंगे कि कुएं में डूबने से लोगों की जान क्यों जाती है?

4 लोगों की मौत

आज ही का मामला है कि मध्य प्रदेश के कटनी में कुएं में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. मारे जाने वाले लोगों में एक शख्स और उसके संबंधी हैं.

राजस्थान में मौत

इससे पहले भी कुएं में गिरने से लोगों की मौतें हुई हैं. 20 जुलाई को खबर आई थी कि राजस्थान के बांसवाड़ा में 4 बच्चों की मौत हो गई है.

जहरीली गैस

जब भी कोई कुएं में गिरता है, तो उसकी जान जहरीली गैस की वजह से होती है. जो उसे बचाने जाते है, उसकी भी मौत इसी से होती है.

मीथेन गैस

दरअसल, जिस कुएं से पानी नहीं निकाला जाता है उसमें मीथेन गैस भर जाती है. यह गैस भारी होती है इसलिए नीचे ही रहती है.

दम घुटता है

ऐसे में जब कोई कुएं में गिरता है, तो इस गैस से उसका दम घुट जाता है. और उसकी मौत हो जाती है.

दूसरे की मौत

इसी तरह से कुएं में जब कोई डूबते शख्स को बचाने जाता है तो उसकी भी मौत मीथेन गैस की वजह से हो जाती है.

लालटेन

पहले जमाने में जब भी कोई शख्स कुएं में जाता था, उससे पहले वह कुएं में लालटेन डाल के चेक करता था.

खतरनाक

अगर लालटेन बुझ जाती थी, तो समझो कुएं में मीथेन गैस है, अगर लालटेन जलती रहती तो समझो इसमें जाने लायक है.

VIEW ALL

Read Next Story