World Hypertension Day 2024
World Hypertension Day हर साल 17 मई को पूरे मुल्क में मनाया जता है.

Md Amjad Shoab
May 15, 2024

हाई ब्लड प्रेशर
इसका मकसद लोगों को हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर से कैसे बचने के लिए जागरूक करना है.

थीम
'वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे' की इस साल की थीम "मेज़र योर ब्लड प्रेशर एक्युरेटली, कंट्रोल इट, लिव लॉन्गर" है.

एक्सपर्ट्स
इस खास मौके के पहले एक्सपर्ट्स ने कहा है कि मरीज का ब्लड प्रेशर जितने लंबे वक्त तक कंट्रोल रहेगा, वह उसके लिए उतना ही नुकसानदायक होगा.

डॉ. देवी शेट्टी
नारायण हेल्थ के फाउंडर और चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी ने बताया कि अनियंत्रित हाई ब्ल्ड प्रेशर निस्संदेह सबसे गंभीर हेल्थ चिंताओं में से एक है.

WHO
WHO के मुताबिक, भारत में 188.3 मिलियन लोग हाई ब्लड प्रेशर से प्रभावित हैं.

फॉर्मल डायग्नोसिस
चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से सिर्फ 37 फीसदी मरीजों को ही फॉर्मल डायग्नोसिस मिल पाता है.

डॉ. मयूर जैन
पी.डी. हिंदुजा हॉस्पिटल के हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. मयूर जैन ने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, और किडनी की परेशनी हो सकती हैं.

डॉ. रेफाई शोकथली
अपोलो हॉस्पिटल के डॉ. रेफाई शोकथली ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन में महीनों और सालों तक किसी तरह के कोई सिंपटम्स नहीं दिखाई देते.

नजरअंदाज
इसलिए इसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन मैं सभी से दरख्वास्त करता हूं कि इलाज में कभी देरी न करें.

बचाव
डॉक्टरों ने कहा कि इससे बचने और रेसिस्टेंट हाइपरटेंशन को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए दवा समेत अपने जीवनशैली और तनाव जैसी चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story