आम में इन दिनों कीड़े निकल रहे हैं; आम खरीदते वक्त होशियर रहें

Siraj Mahi
Aug 05, 2024

रसीले आम
इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. बाजार में कई तरह के रसीले और स्वादिष्ट आम बिक रहे हैं.

आम में कीड़े
लेकिन क्या आपको पता है कि आज कल आम का सीजन आखिरी है, इसलिए आम में कीड़े मिलने की संभावना ज्यादा है.

दशहरी से बचें
इन दिनों बाजार में दशहरी आम कम ही दिखाई देते हैं. लेकिन अगर आपको कहीं दशहरी दिखे तो इसे सावधानी से खरीदें.

लंगड़े से होशियार
इसी तरह से लंगड़ा आम आखिर हो चुका है. जब भी लंगड़ा आम खरीदें, तो इसे देख कर खरीदें. इसमें भी केड़े हो सकते हैं.

टाइट आम लें
बाजार में जब भी आम खरीदें तो मुलायम या पिलपिला आम न खरीदें, बल्कि टाइट आम खरीदें. इसमें कीड़े होने का कम चांस है.

केमिकल का पका
अगर कीड़े से बचना चाहते हैं, तो पेड़ पर पका हुआ आम खरीदने से परहेज करें. इसके बजाए केमिकल में पका हुआ आम खरीदें.

पानी में डुबाएं
केमिकल के असर से बचने के लिए आम को कम से कम 2 घंटे पानी में डुबो कर रखें. इससे केमिकल का प्रभाव कम हो जाएगा.

ये आम खरीदें
इन दिनों बाजार में सबसे अच्छा चौसा आम है. इस आम में कीड़े होने के चांसेज बहुत कम हैं.

नोट-
ये जानकारी खेती किसानी के बारे में जानकारी रखने वाले रऊफ से बातचीत के आधार पर ली गई है. ज्यादा जानकारी के लिए फलों के जानकार से मिलें.

VIEW ALL

Read Next Story