Breastfeeding women should not eat these foods know reason see video brmp
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 15, 2021, 21:06 PM IST | Source: Zee News
कोई भी बच्चा जब जन्म लेता है तो उसे मां का दूध अमृत समान माना जाता है. ऐसे में मां को अपने खान-पान पर बेहद ध्यान देने की जरूरत होती है.डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह के मुताबिक स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कुछ फूड्स का सेवन अनहेल्दी माना जाता है. उन्होंने बताया है कि ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान महिलाओं को क्या नहीं खाना चाहिए..