Internet came in India 27 years ago
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Aug 14, 2022, 17:08 PM IST | Source: Zee News
आज आप मुझे जिस माध्यम से अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं, शायद इंटरनेट…तो बता दें कि भारत में इंटरनेट इसी साल आया था. आज से 27 साल पहले उठी चिंगारी अब मिसाल बन चुकी है, और कईयों का घर भी रौशन कर रही है. जी हां, इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा तो है ही, ये कईयों के रोजगार का भी जरिया है.