ISRO to launch Chandrayaan-3 in 2020
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jan 01, 2020, 13:36 PM IST | Source: Zee News
नए साल के अवसर पर Indian Space Research Organisation (ISRO) ने अपने नए संकल्पों को घोषित किया है. साल के पहले दिन इसरो के Chairman K Sivan ने देश को खुशखबरी देते हुए कहा कि mission Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है और इस दिशा में काम शुरू हो गया है.
#ZeeNews #ISRO #KSivan