PM Modi meets mother Heeraben Modi on her birthday
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 19, 2022, 15:44 PM IST | Source: Zee News
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन आज 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं. मां हीराबेन के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे. PM ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया.मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल ओढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया.