जहां सांस लेना भी चुनौती है, वहां सेना के जवान देश की हिफाजत करते हैं. जहां सब कुछ जम जाता है, वहां ये जवान कुदरत को चैलेंज देते हैं. जब हम चैन से सोते हैं, वो बर्फीले तूफानों का मुकाबला करते हैं. वो सरहद की हिफाजत करते हैं इसलिए हम आजाद हैं. जी हां. बात हो रही है दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन की. जहां पर पारा माइनस 40 डिग्री है. Siachen में करीब 3 से 4 हजार भारतीय सैनिक तैनात हैं. इस video में देखें Siachen से Zee News की exclusive Report.
More Videos