`Islam is a religion of peace, we demand that Nupur Sharma should be hanged`: AIMIM MP
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 12, 2022, 11:52 AM IST | Source: Zee News
महाराष्ट्र के AIMIM सांसद इम्तियाज जलील ने खुलेआम कहा है कि नूपुर शर्मा को फाँसी के फंदे से लटका दिया जाना चाहिए. भाजपा पहले ही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणी के आरोप लगने के बाद निलंबित कर चुकी है. इम्तियाज जलील ने साथ-साथ इस्लाम को एक शांतिपूर्ण मजहब भी करार दिया.