Parliament Security Breach Case: Know the complete plan of the accused?
Written By
Yashwant Bhaskar
| Last Updated: Dec 16, 2023, 11:44 AM IST | Source: Zee News संसद सुरक्षा सेंधमारी केस में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 2 पुलिस हिरासत में हैं. इनमें से एक है मास्टरमाइंड ललित मोहन झा, जो अब 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है. आरोपी भगत सिंह के पेज से आपस में जुड़े और इनका मकसद देश के युवाओं को आपस में जोड़ना था