Just ahead the upcoming Lok Sabha elections, India is under attack by Khalistani forces operating from Pakistan, Canada, UK and Australia.
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Feb 26, 2023, 15:52 PM IST | Source: Zee News
भारत पर अचानक चार देशों से एक साथ हमला हुआ है, चारों देशों से एक ही तरह की ताकतों ने भारत के खिलाफ मोर्चा खोला है. ये हमला संयोग नहीं बल्कि एक खतरनाक प्रयोग है जो भारत में लोक सभा चुनावों से ठीक पहले हुआ है. भारत को तोड़ने के लिए खालिस्तानियों को फंडिंग देकर दोबारा ज़िंदा किया गया है, पाकिस्तान, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में बैठे खालिस्तान के आतंकी भारत, हिन्दुओं और मोदी सरकार के खिलाफ अब खुल कर आ गए हैं.