रघुवर सरकार ने 25 हजारों युवाओं को रोज़गार देकर इतिहास रच दिया है. देश में तो इस पहल की सराहना हो ही रही है साथ ही विदेशों में भी इस पहल की खूब तारीफ हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: झारखंड की रघुवर सरकार ने 25 हजारों युवाओं को रोज़गार देकर इतिहास रच दिया है. देश में तो इस पहल की सराहना हो ही रही है साथ ही विदेशों में भी इस पहल की खूब तारीफ हो रही है. काउंसल जनरल ऑफ चाइना मा झांगवू भी झारखंड में विकास को लेकर हो रहे कार्यों से प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, झारखंड ऐसा राज्य है जो प्रगति की ओर बढ़ रहा है. मैं इससे काफी प्रभावित हूं. आईटीसी एजुकेशन के डायरेक्टर एशिया लिंग बुंग डियोंग भी सरकार की तारीफ करते हुए कहते हैं, जिस तरह झारखंड के सीएम से लेकर अधिकारी तक विकास के कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं उससे झारखंड में स्किल डेवलपमेंट के काफी संभावनाएं हैं.
दिग्गजों ने की झारखंड सरकार की तारीफ
फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की तारीफ करते हुए कहा कि, सीएम झारखंड को नया मोड़ दिया है. सीएम राज्य को एक नई दिशा में ले जा रहे हैं. जो झारखंड इतिहास रच रहा है वो इतिहास पूरा होगा.
एमिरेट्स चेयरमैन केबी काचरू और फिक्की की वाइस प्रेसिडेंट संगीता रेड्डी ने भी राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाने की सरकार की पहल की तारीफ की और कहा कि इस पहल में वे राज्य सरकार के साथ है.
वीएलसीसी के फाउंडर एंड चेयरपर्सन पदमश्री वंदना लुथरा ने कहा, हम जो प्राइवेट सेक्टर से आते हैं आज गवर्मेंट के साथ काम कर रहे हैं जो हमारे लिए बहुत फक्र की बात है. मैं चाहती हूं कि हम आगे भी ऐसे ही काम करते रहें.
झारखंड वासी चाहे जिस क्षेत्र में अपनी दिलचस्पी दिखाएं. मुख्यमंत्री उन्हें उसी क्षेत्र से जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं. उनकी इस पहल में उनकी पूरी टीम लगी है.
पीएम का सपना हो रहा पूरा
राज्य के मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना और संकल्प है कि हमारे नौजवानों को रोजगार मिले और उसी दिशा में झारखंड सरकार बढ़ रही है. मंत्री नीरा यादव ने कहा, युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए झारखंड सरकार ने पूरी कोशिश की है.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रचा इतिहास
वहीं मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी कहते हैं कि झारखंड आज रघुवर दास के नेतृत्व में इतिहास रच रहा है. इसी बारे में बात करते हुए मंत्री राज पालीवार ने कहा कि झारखंड दुनिया का पहला राज्य बन गया है जहां एक दिन में 25 हजार युवाओं को नौकरी मिल रही है.
(Exclusive फीचर )