Shravani Mela: दो साल बाद फिर लगेगा श्रावणी मेला, कांवरियों के लिए बनाई जाएगी कच्ची सड़क
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1197172

Shravani Mela: दो साल बाद फिर लगेगा श्रावणी मेला, कांवरियों के लिए बनाई जाएगी कच्ची सड़क

shravani mela: दो साल से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना के कारण बंद था. इस बार 14 जुलाई से 12 अगस्त तक मेला लगाया जाएगा. सुल्तानगंज से देवघर तक 108 किलोमीटर कच्ची पथ में शिवभक्त श्रद्धालु पैदल चलकर पहुंचते हैं. 108 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा नगरी पहुँचकर बाबा भोले को जलाभिषेक करते है.

(फाइल फोटो)

Banka :shravani mela: दो साल से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कोरोना के कारण बंद था. इस बार 14 जुलाई से 12 अगस्त तक मेला लगाया जाएगा. सुल्तानगंज से देवघर तक 108 किलोमीटर कच्ची पथ में शिवभक्त श्रद्धालु पैदल चलकर पहुंचते हैं. 108 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा नगरी पहुँचकर बाबा भोले को जलाभिषेक करते है. बाँका जिले में 55 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है. वहीं इस 55 किलोमीटर कांवरिया पथ को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन बाँका ने तैयारी शुरु कर दी है. 

कच्ची सड़क की होगी मरम्मत 
श्रावणी मेले को लेकर प्रशासन  तैयारी में जुट गए हैं. बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि  कांवरिया पथ को जेसीबी मशीन द्वारा दुम्मा बॉर्डर से  कच्ची पथ का मरम्मत कार्य  शुरु करवा दिया गया है.  साथ में एसपी सत्यप्रकाश  सहित पथ से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.  डीएम अंशुल कुमार ने कहा पथ से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.  दुम्मा बॉर्डर से  पैदल चलकर गोड़ीयारी धर्मशाला तक पथ का निरीक्षण करते हुए सरकारी धर्मशाला का भी निरीक्षण किया गया है. गोड़ीयारी धर्मशाला में मरम्मती काम को देखते हुए गुणवत्ता से काम करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण विश्व प्रसिद्ध मेला पिछले 2 सालों से बंद था.  लेकिन इस बार कोराना का कहर कम होने से मेले में डेढ़ से दो गुना अधिक लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.  

श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
जिलाधिकारी ने एडीएम बांका डॉ प्रीति कुमारी  एवं अन्य पदाधिकारियों को  निर्देश देते हुए कहा की कांवरिया पथ का बराबर निरीक्षण करते रहेंगे.  इसको लेकर बिजली, पानी जैसी सारी सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इसे दुरुस्त किया जाए.  इस दौरान अधिकारियों ने कांवरिया पथ पर सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर सूचित कर दिया गया है की कांवरिया पथ  पर 52 फीट रास्ता छोड़कर दुकान  या अन्य सेवा शिविर लगाएं.   जिससे  श्रावणी मेला में किसी प्रकार भी कांवरिया बंधु को परेशानी ना हो. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले कांवरिया शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. 

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि चांदन प्रखंड क्षेत्र के दुम्मा बॉर्डर से जिलेबिया मोड़ तक पड़ने वाले कांवरिया पथ का नियमित निरीक्षण किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि पथ से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा  का ध्यान रखते हुए अतिक्रमण किए हुए पथ को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कर दें नहीं तो अतिक्रमण करने वालों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़िये: Jharkhand panchayat chunav: प्रत्याशी ने स्टांप पेपर पर किया वादा, विकास नहीं किया तो घर छोड़ दूंगी

Trending news