Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी फिरौती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2003517

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी फिरौती

Dhirendra Shastri Threat: ​आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. ईमेल मिलने के बाद बागेश्वर बाबा की ओर से मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

फाइल फोटो

Dhirendra Shastri Threat Case: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बागेश्वर बाबा से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. आरोपी की पहचान नालंदा जिला के के शंकरडीह निवासी आकाश के रूप में हुई है. मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. ईमेल मिलने के बाद बागेश्वर बाबा की ओर से मध्य प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. पुलिस ने इंटरपोल की मदद से पटना से गिरफ्तार किया है. आरोपी पटना के कंकड़बाग इलाके के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया गया. 

ये भी पढ़ें- Owner Killing: नालंदा से सामने आया ऑनर किलिंग का मामला! बेटी की हत्या करके शव को दफनाया

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आकाश ने डार्क वेब की सहायता से ईमेल भेजा था. जिसके लिए CBI की मदद दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई डायरेक्ट कनेक्शन नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने करीब तीन ई मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. वहीं रंगदारी नहीं मिलने पर बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

Trending news