अब बच्चे नहीं होंगे बीमार, देवघर के सदर अस्पताल में खुला कुपोषण केंद्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar444522

अब बच्चे नहीं होंगे बीमार, देवघर के सदर अस्पताल में खुला कुपोषण केंद्र

कुपोषण केंद्र में बच्चे पहुंच सकें इसके लिए सभी पीएचसी, सीएससी, आंगनबाड़ी केंद्र और सहिया को जिम्मेदारी दी गई है.

झारखंड के देवघर में नए तरीके से कुपोषण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है

देवघर : रघुवर सरकार की कोशिशों का नतीजा है कि देवघर से कुपोषण खत्म होने की कगार पर है. झारखंड का सबसे बड़ा कुपोषण केंद्र देवघर में खोला जा रहा है, जो पूरे संथाल परगना के लिए वरदान साबित होगा.

देवघर के नए सदर अस्पताल की दिवारों पर रंग-बिरंगे कार्टून और स्लोगन लिखे हुए हैं. इस बिल्डिंग में 24 घंटे काम चल रहा है. यहां झारखंड का सबसे बड़ा कुपोषण केंद्र जल्द शुरू होने जा रहा है, जहां कुपोषण को दूर भगाने के लिए बेहतर न्यूट्रीशन के साथ-साथ सीनियर डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी. अत्याधुनिक मशीन के साथ-साथ डाइट चार्ट और अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. इससे सिर्फ देवघर ही नहीं बल्कि पूरे संथाल परगना से कुपोषण को जड़ से खत्म किया जा सकेगा.

सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में चल रहे कुपोषण केंद्र को यहां शिफ्ट किया जाएगा और यहां कुपोषित बच्चों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. इस केंद्र से जिलों को लाभ होगा.

अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले कुपोषण केंद्र बहुत दूर पड़ता था, बच्चों को वहां आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब यह अस्पताल में ही खुल गया है निश्चित ही इससे लोगों को फायदा होगा.

स्थानीय निवासी आशुतोष कुमार ने बताया कि एक सार्थक पहल का प्रयास किया जा रहा है. पुरानी बिल्डिंग में चल रहे कुपोषण केंद्र को यहां शिफ्ट किया जाएगा. यहां होने से आस-पास के सभी गांवों के लोगों को समुचित इलाज मिल पाएगा.

कुपोषण केंद्र में बच्चे पहुंच सकें इसके लिए सभी पीएचसी, सीएससी, आंगनबाड़ी केंद्र और सहिया को जिम्मेदारी दी गई है.

(एक्सक्लूसिव फीचर)