बिहार में शराब बंदी के दो साल पूरे हो गए है. शराब बंदी के दो साल पूरे होने पर नीतीश सरकार ने खुशी जाहिर करते हुए एक विशेष आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार थे.
Trending Photos
पटनाः बिहार में शराब बंदी के दो साल पूरे हो गए है. शराब बंदी के दो साल पूरे होने पर नीतीश सरकार ने खुशी जाहिर करते हुए एक विशेष आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार थे. शराब बंदी के दो साल पूरे होने पर सीएम नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की, और उन्होंने इसे प्रदेश में सफल बताया. उन्होंने कहा कि इससे पूरे प्रदेश की कायाकल्प हुई है. सबसे अधिक बिहार की महिलाओं को खुशी मिली है. जिनके घर में शराब पीने वाले लोग रहते थे. जिससे वह काफी परेशान थी. लेकिन अब वह काफी खुश हैं. नीतीश कुमार ने इस आयोजन पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा शराब बंदी पर होने वाले राजनीतिक बयान पर चुटकी भी ली.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा मुझे बहुत हंसी आती है, जब मैं समाचार पत्रों में शराब बंदी पर राजनेताओं के बयान पढ़ता हूं. उन्होंने कहा कि पता नहीं आजकल उन लोगों को क्या हो गया है जो आज शराब बंदी का विरोध कर रहे हैं. पहले शराब बंदी को नैतिक बताते थे और अब इस पर अनैतिक राजनीति करने लगे हैं.
बिहार: तेजस्वी यादव ने कहा- RSS के एजेंडे पर काम कर रही है नीतीश सरकार
नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम वोट के लिए काम नहीं करते हम वोटरों के लिए काम करते हैं. जो राजनेता हमारे साथ थे तो उनका कहना था कि यह अच्छा काम हुआ है. इससे वोट काफी बढ़ गया है. लेकिन आजकल के कुछ लोगों को बोलने का कुछ पता नहीं.
नीतीश कुमार ने कहा यह कहने वाले ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि 1 लाख लोग को पकड़ लिया गया है. लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. लेकिन वह लोग उस बात को नहीं जानते की कितने परिवार इससे खुश है. 1 लाख लोग को गिरफ्तार करने की बात करते हैं लेकिन सच तो यह है कि बिहार में जेल की कैपिसिटी भी नहीं है जिसमें 1 लाख लोग रखा जा सके.
बिहार के पूर्व मंत्री ने दलितों के लिए अलग देश की मांग उठाई, कहा- हमें 'हरिजिस्तान' चाहिए
उन्होंने आकंड़े को पेश करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2018 तक 6,83,370 छापेमारी की गई. जिसमें 1,05,954 मामले दर्ज किए गए. और 1,27,489 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 2 साल में 11,70,865 देशी अवैध शराब पकड़े गए है. 17,13780 विदेश अवैध शराब और 2,93,819 चुलायी गई अवैध शराब पकड़ा गया है. वहीं, शराब के अवैध धंधे में संलिप्त बाहर के 801 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम ने कहा शराब बंदी के मामले में अभी जेल में कुल 8,123 लोग बंद है.