BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, 1.70 लाख पदों के लिए अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1750577

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, 1.70 लाख पदों के लिए अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Exam Date Changed: बिहार शिक्षक भर्ती से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आयी है. इसके मुताबिक बीपीएससी द्वारा शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है.

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख बदली, 1.70 लाख पदों के लिए अब इन डेट्स पर होगा एग्जाम

पटना: Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Exam Date Changed: बिहार शिक्षक भर्ती से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आयी है. इसके मुताबिक बीपीएससी द्वारा शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. ऐसे में वो कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं वो जान लें कि अब पुरानी तय तारीख पर परीक्षा नही होकर, बदले हए तारीख पर होगा. इस बारे में डिटेल से जानने के लिए आप बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

फिलहाल  इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया यानी आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 19, 20, 26 और 27 अगस्त को किया जाना था. लेकिन इसके कार्यक्रम में अब थोड़ा बदलाव किया गया है. बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार 19 और 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा का आयोजन अब 24 और 25 अगस्त 2023 के दिन किया जा रहा है. केवल दो दिन की परीक्षा तारीख में ही बदलाव किया गया है. बाकी की परीक्षाएं पहले से तय समय पर ही होंगी. यानी 26 और 27 अगस्त को होने वाली परीक्षा अपने पुराने शेड्यूल के हिसाब से ही होगी.

बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तारीखों में बदलाव करने का मुख्य कारण 20 अगस्त को होने वाली सीटेट की परीक्षा है. उम्मीदवार बहुत समय से ये मांग कर रहे थे कि दो परीक्षाएं एक ही दिन में आयोजित होने से उन्हें समस्या होगी. अंतत: आयोग ने छात्रों की बात सुनते हुए परीक्षा तारीख में बदलाव कर दिया है. बता दें कि कुल 1,70,461 पद पर इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. अभी तक 23 हजार उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट तारीख 15 जुलाई 2023 है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ट्रक ने दो लोगों को कुचला, उग्र भीड़ ने गाड़ियों को किया आग के हवाले

Trending news