यूपी की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हारे. बिहार में आरजेडी और यूपी में सपा का परचम.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट, जबकि बिहार के अररिया लोकसभा व जहानाबाद, भभुआ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है. गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. जबकि अररिया सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है. वहीं जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में भी आरजेडी ने जीत दर्ज की है. भभुआ में बीजेपी के लिए जीत की खुशखबरी आई है. बता दें कि इन सभी सीटों पर मतदान गत 11 मार्च को हुआ था.यूपी के गोरखपुर सीट के लिये 10 तथा फूलपुर सीट पर 22 उम्मीदवार मैदान में थे.
गौरतलब है कि गोरखपुर सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई थी.
Samajwadi Party's Nagendra Pratap Singh Patel wins #Phulpur Lok Sabha seat by 59,613 votes #UPByPolls pic.twitter.com/3OUm0FVwep
— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018
LIVE अपडेट्स:
18.40 गोरखपुर सीट से सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद 21, 881 वोटों से जीत गए है.
17.30 गोरखपुर सीट पर 29वें राउंड तक सपा प्रत्याशी आगे चल रहे है.
17.06 फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 59,2013 वोटों से जीते
16:13 फूलपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,41,464 वोट मिले
16:13 फूलपुर उपचुनाव: 25वें राउंड में भी सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,81,445 वोट मिले
15:42 25वें चरण की काउंटिंग के बाद सपा 38,498 वोटों से आगे
15:40 23वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 2,17,032 वोट मिले, जबकि निर्दलीय अतीक अहमद को 36,933 वोट
15:40 फूलपुर उपचुनाव के 23वें राउंड में सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को 2,50,285 वोट मिले
15:30 गोरखपुर में भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 3,08.593 वोट, प्रवीण निषाद को 25,870 वोटों की बढ़त
15:30 गोरखपुर उपचुनाव परिणाम: 22वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 3,34.463 वोट
15:00 21वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 26,146 वोट से आगे
14:50 20वें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी 28,258 वोटों से आगे
14:34 19वें चरण की काउंटिंग के बाद गोरखपुर लोकसभा से सपा के प्रवीण निषाद 27, 737 वोटों से आगे
14:32 18वें राउंड के बाद गोरखपुर से सपा उम्मीदवार आगे
14:30 फूलपुर उपचुनाव: 18वें, 19वें राउंड के बाद सपा आगे,
14:00 फूलपुर उपचुनाव: 17वें राउंड के बाद सपा आगे,
13:55 फूलपुर उपचुनाव: 15वें चरण में निर्दलीय अतीक अहमद को 20, 468 वोट मिले, जबकि सपा के नागेन्द्र 22, 842 वोट से आगे चल रहे हैं
13:55 फूलपुर उपचुनाव: 15वें चरण में भी सपा सबसे आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को 1,67,008 वोट, भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1,44,166 वोट
13:50 फूलपुर उपचुनाव: 14वें चरण में सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को 1,55,314 वोट, भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1,34,819 वोट, सपा के नागेन्द्र 20, 495 वोट से आगे चल रहे हैं
13:45 गोरखपुर उपचुनाव परिणाम: 12वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 1,80,155 वोट मिले हैं. बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 1,65,487 वोट मिले हैं. प्रवीण निषाद को 14,668 वोटों की बढ़त है
13:17 फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: 13वें चरण के बाद निर्दलीय अतीक अहमद को 18, 885 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 18, 236 वोटों से आगे
13:17 फूलपुर लोकसभा उपचुनाव: 13वें चरण के बाद समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1, 43, 611 वोट, भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1, 25, 528 वोट
13:12 गोरखपुर उपचुनाव परिणाम: 9वें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 1,35,565 वोट मिले, भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 1,20,917 वोट मिले, जबकि प्रवीण निषाद को 14,648 वोटों की बढ़त
13:10 भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 108829 वोट, जबकि प्रवीण निषाद को 10598 वोटों की बढ़त है
13:10 गोरखपुर उपचुनाव: आठवें राउंड की गिनती के बाद सपा के प्रवीण निषाद को 1,19,427 वोट
13:08 सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 15,713 वोटों से आगे
13:08 फूलपुर लोकसभा: निर्दल अतीक अहमद को 15,855 वोट और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 5668 वोट मिले
13:06 फूलपुर लोकसभा: 11वें चरण के बाद समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल को 1,22,247 वोट, भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 1, 06, 534 वोट
13:04 गोरखपुर उपचुनाव: सपा के प्रवीण कुमार निषाद को 74, 077 वोट मिले हैं, प्रवीण निषाद को 3760 वोटों की बढ़त
13:04 गोरखपुर उपचुनाव: पांचवें चरण की गिनती के बाद सपा के प्रवीण कुमार निषाद की बढ़त बरकरार, भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला को 70, 317 वोट.
12:50 आठवें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी भाजपा से 10598 वोटों से आगे निकल गई है
12:32 फूलपुर में नागेन्द्र सिंह पटेल 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि गोरखपुर में भी भाजपा पीछे है
12:32 गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने दोनों ही जगह बढ़त बना रखी है
12:24 भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला से 2962 वोटों से आगे चल रहे हैं, प्रवीण निषाद को 59907 वोट मिले हैं
12:24 गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव: चौथे चरण के बाद सपा के प्रवीण निषाद ने बनाई बढ़त
12:13 फूलपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल 12231 वोटों से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से आगे.
12:13 निर्दलीय अतीक अहमद को 13737 वोट, जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्र को 4443 वोट
12:13 फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 87326 वोट
12:11 फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में नवें राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के नागेन्द्र सिंह पटेल को 99557 वोट
12:00 भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला से 1537 वोटों से आगे चल रहे हैं प्रवीण निषाद
12:00 गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम में तीसरे राउंड के बाद सपा के प्रवीण निषाद ने बनाई बढ़त
11:55 सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट से सपा उम्मीदवार ने बनाई 1521 वोटों बढ़त
11:48 भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मिले 67,146 वोट मिले
11:48 फूलपुर उपचुनाव में सातवें राउंड में भी सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को मिले 75345 वोट
11:35 भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 47631 वोट तो, निर्दलीय अतीक अहमद को 10505 वोट मिले
11:35 फूलपुर उपचुनाव में पांचवें चरण में भी सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को मिले 54562 वोट
11:18 शुक्ला को मिले 15577 वोट, सपा के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं
11:18 गोरखपुर उपचुनाव में चौथे राउंड के बाद भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला आगे
11:17 फूलपुर में निर्दलीय अतीक अहमद को 8, 583 वोट मिले
11:17 चौथे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मिले 39, 955 वोट
11:17 फूलपुर उपचुनाव के चौथे राउंड में भी सपा आगे, नागेन्द्र सिंह पटेल को मिले 43, 562 वोट
11:16 गोरखपुर उपचुनाव: डीएम राजीव रौतेला ने मतगणना केंद्र पर मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर लगाई रोक, काउंटिंग अपडेट देने से किया मना
11:09 निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को मिले 7750 वोट, सपा के नागेन्द्र 2441 वोट से चल रहे हैं आगे
11:08 तीसरे चरण के बाद भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मिले 30, 786 वोट
11:08 फूलपुर उपचुनाव में तीसरे राउंड में भी सपा आगे. नागेन्द्र सिंह पटेल को मिले 33, 227 वोट मिले
11:05 भाजपा सिर्फ 1500 वोटों के फासले से आगे है, पहले यह बढ़त 3000 से ऊपर की थी
11:00 गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की बढ़त हुई कम
10:45 निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को 8583 वोट
10:40 चौथे राउंड के बाद भी सपा 3607 वोटों से आगे
10:30 फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी 3607 वोटों से आगे
10:28 फूलपुर में निर्दलीय अतीक अहमद को 4, 695 वोट मिले, सपा के नागेन्द्र 1058 वोट से आगे.
10:27 गोरखपुर में भाजपा के उपेन्द्र दत्त शुक्ला चौथे राउंड के बाद भी आगे, सपा के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर.
10:27 भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 21, 402 वोट मिले.
10:27 सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल को 22,460 वोट मिले.
10:27 दूसरे चरण में भी फूलपुर से समाजवादी पार्टी आगे.
9:56 भाजपा के कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 9906 और निर्दलीय अतीक अहमद को 2570 वोट
9:55 पहले राउंड की मतगणना के बाद सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल 12383 वोट से आगे
9:54 फिलहाल सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल 2372 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:53 नागेन्द्र पटेल को 7600 वोट मिले हैं, जबकि कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 6163 वोट मिले हैं.
9:52 तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल 1437 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:50 सपा के प्रवीण निषाद ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा.
9:50 गोरखपुर से बीजेपी के उपेन्द्र दत्त शुक्ला करीब 3200 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:40 गोरखपुर ग्रामीण में भाजपा 1343 वोटों से आगे
9:38 गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा आगे चल रही है
9:38 1557 वोटों से सपा के नागेंद्र प्रताप आगे चल रहे हैं
9:36 तीसरे राउंड के बाद भी समाजवादी पार्टी आगे
9:20 फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल दूसरे नंबर पर
9:19 भाजपा के उपेंद्र शुक्ल गोरखपुर में 3000 वोटों से आगे
9:17 फूलपुर से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र प्रताप को 3472 वोट
9:17 फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2073 वोट
9:10 भाजपा के उपेंद्र शुक्ल 1600 वोटों से आगे
9:05 समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद दूसरे नंबर पर
9:00 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है
भाजपा ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल तथा गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इन दोनो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने क्रमश: प्रवीण निशाद तथा नागेंद्र प्रताप सिंह मैदान में है. कांग्रेस ने इन दोनो सीटों पर भाजपा और सपा उम्मीदवारों के सामने क्रमश: मनीष मिश्र एवं सुरीथा करीम को खड़ा किया है. भाजपा ने 2014 में राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 73 पर जीत हासिल की थी. उसके सहयोगियों ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा ने पांच सीटें अपने नाम की थी, जबकि कांग्रेस और बसपा अपना खाता खोलने में नाकाम रही थीं.
Bihar Bypolls Results LIVE: अररिया, जहानाबाद और भभुआ में वोटों की गिनती शुरू
गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भाजपा को चौतरफा समर्थन मिल रहा है.‘‘ लोगों को पता है कि विकास ही एक मात्र रामबाण है.’’ योगी ने इस उपचुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास करार दिया था. इस चुनाव में भाजपा, सपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है.
बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटें
11 मार्च को अररिया लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बिहार की भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों के लिए कराये गए उपचुनाव में क्रमश: 54.03 फीसदी तथा 50.06 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
#Bihar: Counting for #Araria Lok Sabha by-poll to begin at 8 am, visuals of preparation from a counting centre. pic.twitter.com/eTNrqM2RN7
— ANI (@ANI) March 14, 2018
अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है. इस सीट पर यहां लड़ाई मुख्य रूप से राजद और भाजपा के बीच है. राजद ने तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को मैदान उतारा है, जबकि भाजपा ने प्रदीप सिंह को खड़ा किया है. प्रदीप यहां से 2009 में चुनाव जीत चुके हैं, जबकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
UP Bypoll Result 2018 : गोरखपुर, फूलपुर के नतीजे; मतगणना शुरू
दूसरी ओर जहानाबाद और भभुआ के मौजूदा विधायकों के निधन के बाद यहां मतदान कराया गया है. जहानाबाद सीट पर राजद का कब्जा था और यहां से दिवंगत विधायक मुंद्रिका यादव के बेटे कृष्ण मोहन राजद के टिकट पर मैदान में हैं, जबकि भभुआ से भाजपा ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडे की पत्नी रिंकी रानी को मैदान में उतारा है.
Bihar Bypoll Result LIVE अपडेट्स:
18.13 अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी ने 61,988 वोटों से जीत दर्ज की है
16:00 भाजपा नेता ने कहा, 'पति के अधूरे काम को मैं पूरा करेगीं.'
16:00 बिहार उपचुनाव: भाजपा की रिंकी रानी पांडेय ने जीत का श्रेय जनता को दिया है.
15: 39 बिहार उपचुनाव : भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय जीतीं, 15 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार शंभू पटेल को हराया
15:34 बिहार के जहानाबाद सीट पर राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने भाजपा उम्मीदवार अभीराम शर्मा को 35,036 वोटों से हराया
15:27 बिहार उपचुनाव परिणाम 2018: जहानाबाद से RJD के उम्मीदवार जीते, अररिया और भभुआ सीट पर काउंटिंग जारी
14:30 अररिया से राजद के सरफराज आलम 21,323 वोटों से आगे
14:30 12वें राउंड की मतगणना के बाद अररिया लोकसभा से राजद आगे
14:22 राजद नेता ने कहा, जनता ने नितीश को दिया जबाब, बिहार की जनता ने मन बना लिया है, 2019 में देश में भी होगा बदलाव'
14:22 जहानाबाद जीत को राजद नेता सुबोध राय ने बताया तेजस्वी यादव के नेतृत्व की जीत
13:46 राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूछा, भाजपा और नीतीश की हार को कब तक छुपाएंगे?
13:46 राजद नेता तेजस्वी यादव का ट्वीट- अररिया में 10वें राउंड की मतगणना के बाद भी प्रशासन सिर्फ तीसरे राउंड की काउंटिग का रिजल्ट बता रहा है.
13:43 बिहार उपचुनाव: नौवें चरण के बाद राजद प्रत्याशी सरफराज आलम 14,581 मतों से आगे, कुल 28 राउंड की होगी काउंटिंग
13: 43 बिहार उपचुनाव: आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद अररिया लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम 3506 वोट से आगे
13:03 जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद 12804 और भभुआ विधानसभा सीट से भाजपा 6523 वोट से आगे
13:03 अररिया लोकसभा सीट से भाजपा 6605 वोटों से आगे चल रही है
12:33 चौथे चरण की मतगणना के बाद अररिया में एक बार फिर उलटफेर, भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह 6605 वोट से आगे.
11:57 अररिया लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम 1379 वोटों से आगे
11:54 राजद समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
11:54 जहानाबाद विधानसभा मतदान केंद्र पर सुदय यादव की जीत की खबर के बाद राजद समर्थक उत्साहित
11:32 भाजपा को 40567 और राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम को 35701 वोट मिले
11:32 दूसरे चरण की काउंटिंग के बाद अररिया से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4,866 वोटों से आगे
11:23 भभुआ से भाजपा उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 3253 वोटों से आगे
11:12 भभुआ विस सीट से भाजपा की उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 3253 वोटों से आगे
11:11 दसवें चरण की मतगणना के बाद जहानाबाद सीट से राजद उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव लगभग 15,000 वोटों से आगे
11:11 जदयू प्रत्याशी ने कहा कि अगर राजद उम्मीदवार की जीत होती है तो ये विनाश जीत होगी
11:11 जहानाबाद सीट से जदयू के उम्मीदवार अभिराम शर्मा मतदान केंद्र छोड़ कर निकले
11:11 पहले चरण की गिनती में भाजपा को 22,218 और राजद को 17735 वोट मिले
11:11 अररिया लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4483 वोट से आगे
11:11 श्याम रजक ने कहा, 'कुछ लोग सपना देख रहे हैं, बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के कामों को देखकर वोट किया है'
11:11 जदयू के श्याम रजक ने कहा कि तीनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी.
11:07 अररिया लोकसभा सीट से भाजपा के प्रदीप सिंह, भभुआ विधानसभा सीट से रिंकी रानी पांडेय और जहानाबाद सीट से राजद के उम्मीदवार सुदय यादव आगे चल रहे हैं.
10:59 राजद नेता बोले, जदयु का नामोनिशान ख़त्म हो जाएगा
10:59 राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबंधन तीनों सीट पर चुनाव जीतेगी
10:21 भाजपा उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 2793 वोटों से आगे
10:21 भभुआ विधानसभा सीट से चौथे चरण की मतगणना खत्म
10:13 प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोगों ने सीएम नीतीश कुमार को वोट दिया है
10:13 जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि तीनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय
10:10 अररिया लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 2321 वोटों से आगे
10:10 जहानाबाद में दूसरे राउंड की काउंटिग, जदयू के अभिराम शर्मा 21 वोटों से आगे
10:10 अररिया लोकसभा सीट पर बैलेट पेपर की काउंटिंग, शुरुआती रुझानों में राजद के सरफराज आलम आगे
10:05 भभुआ से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय 2225 वोटों से आगे
10:00 कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 1341 वोटों से पहले नंबर पर
10:00 जहानाबाद विस सीट से राजद उम्मीदवार आगे
9:59 कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि भभुआ से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होगी
9:52 कांग्रेस के उम्मीदवार शंभू पटेल दे रहे हैं टक्कर
9:52 भभुआ विस सीट से बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय 1200 वोटों से आगे
9:45 ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने न्याय के विकास के मुद्दे पर वोट किया
9:45 बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तीनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी
9:44 जहानाबाद से राजद उम्मीदवार सुदय यादव आगे
9:44 भभुआ से बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय आगे
9:40 भभुआ विधानसभा सीट पर भी भाजपा आगे
9:40 अररिया लोकसभा सीट पर भाजपा आगे निकली
9:30 अररिया लोकसभा सीट पर राजद आगे.
9:20 शुरुआती रुझान में सरफराज आलम 2000 वोटों से आगे.
बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा जदयू गठबंधन तथा विपक्षी राजद कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर भाजपा की अगुवाई वाली राजग में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं.