सीबीएसई पेपर लीक मामले में चतरा पुलिस ने एसआइटी का गठन कर जांच की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है. कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमे पटना से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Trending Photos
रांची/पटना : सीबीएसई पेपर लीक मामले में चतरा पुलिस ने एसआइटी का गठन कर जांच की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली है. कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमे पटना से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मूल सूत्रधार बिहार गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो पटना मे रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा था. गिरफ्तार लोगों में दो चतरा स्टडी विजन कोचिंग के संचालक सतीश पाण्डेय और पंकज सिंह हैं.
पुलिस दोनों को चतरा ले आयी है. दोनों के तार दिल्ली से जुड़े हैं. दोनों सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में पैसे लेकर अधिक नंबर दिलाने का काम करते थे. बताया जा रहा है कि इनका संपर्क दिल्ली के शिक्षा माफियाओं से भी है.
पढ़ें- CBSE पेपर लीक : 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को, 10वीं पर फैसला जल्द
छापेमारी में जुटी है एसआइटी
पुलिस ने चतरा के नाजरेथ विद्या निकेतन के प्रीतम टोप्पो के मोबाइल से गणित का प्रश्न पत्र भी बरामद किया है. चतरा के सदर थाने में मामला (कांड संख्या 87/18) दर्ज किया गया है. एसपी अखिलेश वी वारियर ने एसआइटी का गठन किया है, जो झारखंड और बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें एसडीपीओ ज्ञान रंजन, इंस्पेक्टर बंधन भगत, सदर थाना प्रभारी राम अवध सिंह, सुजीत कुमार, इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम, एसआइ शंभु शरण दास और अभिषेक कुमार शामिल हैं. कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है. वहीं, एसपी ने कहा के शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पेपर लीक मामले का खुलासा करेंगे.
पढ़ें- यूं चल रही है CBSE पेपर लीक मामले की जांच, दिल्ली पुलिस ने मांगी Google से मदद
प्राचार्य ने दी थी सूचना
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को पेपर लीक की जानकारी 28 मार्च को हुई थी. उन्हें एक छात्र ने फोन कर बताया था. प्राचार्य ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी थी. जिला प्रशासन ने जांच शुरू की, तो कई अहम तथ्य सामने आए. प्रशासन ने प्राचार्य को किसी से भी बात करने से मना किया है. प्राचार्य की सूचना के बाद पुलिस ने सबसे पहले नवोदय विद्यालय में परीक्षा दे रहे डीएवी के तीन छात्रों सौरभ सुमन, सुमंत कुमार सिंह और सुमित सिंह के अलावा नाजरेथ विद्या निकेतन के प्रीतम टोप्पो के सहित दो अन्य छात्रों को हिरासत लिया. इनसे गहन पूछताछ की गयी. छात्रों के बयान पर जतराहीबाग (चतरा) स्थित स्टडी विजन के तीन संचालकों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार देर शाम को छह और छात्रों को पकड़ा गया.