'काम करोगे तो ठीक वरना गाड़ी में डंडा भी रखते हैं हम', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का पूरे बिहार के सीओ-थानेदारों को चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1746436

'काम करोगे तो ठीक वरना गाड़ी में डंडा भी रखते हैं हम', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का पूरे बिहार के सीओ-थानेदारों को चेतावनी

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल बातों-बातों में इतना बोल गए कि खुद उनकी सरकार और मशीनरी कटघरे में खड़ी हो गई. गोपाल मंडल ने दरअसल कहा, हमारी सरकार मजबूत है और हम काम करने को तैयार हैं पर पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं.

'काम करोगे तो ठीक वरना गाड़ी में डंडा भी रखते हैं हम', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का पूरे बिहार के सीओ-थानेदारों को चेतावनी

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल बातों-बातों में इतना बोल गए कि खुद उनकी सरकार और मशीनरी कटघरे में खड़ी हो गई. गोपाल मंडल ने दरअसल कहा, हमारी सरकार मजबूत है और हम काम करने को तैयार हैं पर पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं. नवगछिया में 19 जून को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने ये बातें कहीं. इस दौरान सीओ और थाना प्रभारियों को चेतावनी भरे लहजे में गोपाल मंडल ने कहा, काम नहीं होगा तो हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. 

नवगछिया में जेडीयू को मजबूत करने और 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा के बीच पार्टी के सबसे बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरनीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार के सभी सीओ और थानेदारों को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर लताड़ लगाई. 

जेडीयू के सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल बोले- हमारे लोग शिकयत करते हैं कि काम नहीं होता है. जमीन का म्यूटेशन नहीं होता है. व्यवस्था लचर होने की शिकायत अकसर सामने आती है. लेकिन आपने हमको चुनकर उपर भेजा है तो सब कुछ होगा. हमारी सरकार मजबूत है लेकिन पूरे बिहार के थाना प्रभारी और सीओ बिगड़ चुके हैं. उन्हें हमारे जैसा गोपाल मंडल सुधारेगा. हम गाड़ी में डंडा भी रखते हैं. काम नहीं होगा तो अंजाम क्या होगा, यह सबको पता है. हम एक ही बात कहते हैं. आप काम करोगे या हम आ जाएं. काम होने लायक है तो करो लेकिन नौकरी को खतरे में मत डाला. 

गोपाल मंडल जेडीयू के सबसे बड़बोले विधायक माने जाते हैं और वे अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस तरह का बयान वे पिछली बार भी दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए-  kanwar yatra 2023: मुजफ्फरपुर में सावन की तैयारियां शुरू, कावड़ियों को दी जाएगी हर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग

 

Trending news