kanwar yatra 2023: मुजफ्फरपुर में सावन की तैयारियां शुरू, कावड़ियों को दी जाएगी हर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1746186

kanwar yatra 2023: मुजफ्फरपुर में सावन की तैयारियां शुरू, कावड़ियों को दी जाएगी हर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग

जिलाधिकारी ने बताया कि 8 सोमवारी है जिसको लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही हैं. कावड़ियों और श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाएगी ताकि किसी को दिक्कत ना हो सके. जगह-जगह बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी. 

 

kanwar yatra 2023: मुजफ्फरपुर में सावन की तैयारियां शुरू, कावड़ियों को दी जाएगी हर सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सुप्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेले में हर सोमवारी को लाखों श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं. पहलेजा घाट से जल लेकर सोमवारी को जल चढ़ाया जाता है. जिसको लेकर विधि व्यवस्था और कांवरियों की व्यवस्थाओं को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की गई. 

इसमें जिलाधिकारी ने बताया कि 8 सोमवारी है जिसको लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही हैं. कावड़ियों और श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाएगी ताकि किसी को दिक्कत ना हो सके. जगह-जगह बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी. 

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ मंदिर उत्तर बिहार से लेकर नेपाल तक के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक माना जाता है जहां हर साल बाबा देवघर के तर्ज पर लाखों कमरिया पहलेजा घाट के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर लगभग 100 किलोमीटर के सफर तय करने के बाद मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर पहुंचते हैं और बाबा को जल अर्पण करते हैं.

इनपुट - मणितोष कुमार

ये भी पढ़िए-  Bihar Politics: 'हमारे संपर्क में हैं JDU के आधे से ज्यादा सांसद...', सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा

Trending news