Palmistry : हथेली में अगर आपके ये है रेखा तो मिलेगा राजयोग, हस्तरेखा से जानें भविष्य
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1656777

Palmistry : हथेली में अगर आपके ये है रेखा तो मिलेगा राजयोग, हस्तरेखा से जानें भविष्य

कई लोग इसे मानते है तो कई लोग इस बात को नजर अंदाज कर देते है. कई लोग तो ऐसे है जो अपनी हथेली की रेखा और मेहनत पर यकीन रखकर आगे बढ़ते है.

Palmistry : हथेली में अगर आपके ये है रेखा तो मिलेगा राजयोग, हस्तरेखा से जानें भविष्य

पटना: हस्तरेखा में सभी का भाग्य लिखा रहता है. कई लोग इसे मानते है तो कई लोग इस बात को नजर अंदाज कर देते है. कई लोग तो ऐसे है जो अपनी हथेली की रेखा और मेहनत पर यकीन रखकर आगे बढ़ते है. साथ ही बता दें कि जिन लोगों की हथेली पर कुछ खास चिह्न होते हैं और लोगों पर मां लक्ष्मी की हमेशा कृपया बनी रहती है.

जिन लोगों की हथेली में त्रिशूल बना होता है इन लोगों को काफी सम्मान मिलता है. इसके अलावा ये इन लोगों को राजनितिक स्तर पर बड़ा पद और लोकप्रियता दोनों मिलती है.

बता दें कि लोगों के हाथ में अनामिका उंगली के नीचे पुण्य रेखा व मणिबंध से शनि रेखा मध्याम उंगली तक जाती है, तो ये सभी लोग राजसुख में रहते है. इसके अलावा इन सभी लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा बनती है.

जिन लोगों की हथेली के बीच में कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या फिर ध्वजा होता है वो जीवन में काफी उपलब्धि हासिल होती है. ऐसे लोगों को शासन सत्ता का सहयोग मिलता है.

इसके अलावा बता दें कि जिन लोगों के अंगूठे में मछली, वीणा या फिर सरोवर बना होता है, वो लोग यश और ऐश्वर्य दोनों के धनी होते है.

ये भी पढ़िए-  Bihar Jharkhand Live News: मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई 22 लोगों की मौत पर सियासत तेज, यहां जानें बिहार झारखंड की खबरें

 

Trending news