भागलपुर : रामनवमी पर पुलिसवालों ने लगाए बार बालाओं के साथ ठुमके
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar384438

भागलपुर : रामनवमी पर पुलिसवालों ने लगाए बार बालाओं के साथ ठुमके

रामनवमी के दिन शहर में माहौल भक्तिमय था. शोभा यात्रा और जुलूस में शांति बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती थी. शोभा यात्रा शांतिपूर्वक निपट जाने के बाद शाम ढलते ही कई थानों के प्रभारी थकान मिटाने शाहकुंड पहुंच गए.

भागलपुर में थाना परिसर में बार बालाओं ने लगाए ठुमके.

पटना: रामनवमी के दिन शहर में माहौल भक्तिमय था. शोभा यात्रा और जुलूस में शांति बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती थी. शोभा यात्रा शांतिपूर्वक निपट जाने के बाद शाम ढलते ही कई थानों के प्रभारी थकान मिटाने शाहकुंड पहुंच गए. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा कि रामनवमी के मौके पर शाहकुंड थाना परिसर में आयोजित ऑर्केष्ट्रा में बार बाला भोजपुरी गाने पर डांस कर रही है. इस कार्यक्रम में शहर से कई पुलिसकर्मी शामिल हुए थे.

  1. रामनवमी के मौके पर थाना परिसर में था कार्यक्रम का आयोजन
  2. कार्यक्रम में बार बालाओं ने लगाए ठुमके
  3. शहर के अधिकांश पुलिसकर्मी रहे मौजूद

शाहकुंड थाना परिसर में आयोजित ऑर्केष्ट्रा में बार बाला का डांस देखने शहर से पहुंचे थानाध्यक्षों में बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह और अकबरनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार शामिल थे.

पढ़ें- रामनवमी पर पश्चिम बंगाल पर बवाल, पंडाल बनवा रहे BJP कार्यकर्ताओं की पिटाई

इनके अलावा भी कई अन्य थानाध्यक्षों के भी वहां पहुंचने की सूचना है. सुल्तानगंज सर्किल इंस्पेक्टर विपिन लाल भी न सिर्फ कार्यक्रम में मौजूद थे, बल्कि वे माइक पर भी कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं. सवाल है कि रामनवमी के शुभ मौके पर थाना परिसर में इस तरह के अश्लील डांस का कार्यक्रम कैसे होने दिया गया. क्या थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी थी? अगर सूचना दी थी तो इसक इजाजत मिली या नहीं, यह भी बड़ा सवाल है.

इस मामले में भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने शाहकुंड थाना प्रभारी से पूछताछ के लिए लाइन हाजिर किया है. हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Trending news