Vande Bharat Express: 'डेढ़ करोड़ दो, वंदे भारत और राजधानी बंद करो, वरना अंजाम नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसा होगा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1947069

Vande Bharat Express: 'डेढ़ करोड़ दो, वंदे भारत और राजधानी बंद करो, वरना अंजाम नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसा होगा'

Vande Bharat Express: बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से लोग अभी उबरे ही नहीं हैं कि शताब्दी और वन्दे भारत उड़ाने की धमकी भरे पत्र ने रेलवे को परेशान कर दिया है. पुलिस ने हालांकि पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

 (फाइल फोटो)

Vande Bharat Express: बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से लोग अभी उबरे ही नहीं हैं कि शताब्दी और वन्दे भारत उड़ाने की धमकी भरे पत्र ने रेलवे को परेशान कर दिया है. पुलिस ने हालांकि पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल , पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को साधारण डाक से एक पत्र मिला, जिसने धमकी दी गई कि थी डेढ़ करोड़ रुपए दो नहीं तो नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तरह राजधानी, शताब्दी और वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उड़ा देंगे.

पत्र में यह भी कहा गया था कि पत्र की अनदेखी करने पर पहले ही नार्थ-ईस्ट का हाल देख चुके हैं. स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस दौरान स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस जांच में जुट गई है. पत्र में लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर जब पुलिस तहकीकात में जुटी तब यह नंबर पटना के रामकृष्णानगर के रहने वाले कमलदेव सिंह का निकला.

पुलिस तत्काल उनके आवास पर पहुंच गई. कमलदेव से पूछताछ में पता चला कि उसने चिट्ठी नहीं लिखी थी. इसके बाद राइटिंग की जांच से पता चला कि सही में उसने नहीं लिखा था. पूछताछ के दौरान कमलदेव ने बताया कि यह काम बहादुरपुर निवासी कामता प्रसाद का है. 

वह पटना सिटी के एक स्कूल में पढ़ाता है. उन्हें जेल भेजवाने के लिए कामता प्रसाद ने यह साजिश रची है. इसके बाद पुलिस कामता प्रसाद के घर पहुंची. जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कामता पेशे से शिक्षक बताए जाते हैं.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news