योगगुरु बाबा रामदेव ने लालू यादव की प्रशंसा की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar311303

योगगुरु बाबा रामदेव ने लालू यादव की प्रशंसा की

योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से देश के लिए धरोहर बताते हुए उनके आरोग्य रहने की आवश्यक्ता जतायी।

पटना : योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से देश के लिए धरोहर बताते हुए उनके आरोग्य रहने की आवश्यक्ता जतायी।

पटना के 10 सकुर्लर रोड स्थित राजद सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर आज लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रामदेव ने लालू को सामाजिक एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से देश के लिए धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हस्ती का आरोग्य रहना देश की जनता के लिए आवश्यक है।

इस अवसर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव उपस्थित थे।

रामदेव द्वारा लालू को आरोग्य रहने के नुस्खे बताए। लालू ने योग गुरु को फेसबुक के जरिए इसके लिए धन्यवाद दिया।

बिहार विधानपरिषद परिसर में राबड़ी ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति का स्वास्थ्य ठीक होने के कारण बाबा रामदेव उन्हें देखने आए थे और उन्हें रोग से दूर रहने के लिए कुछ योग अभ्यास करने की सलाह दी है।

हाल ही में योग गुरु ने अपने पतंजलि पीठ के कुछ नए ब्रांड को लालू के आवास से लांच किया था।