नवाज शरीफ के खुलासे के बाद बाबा रामदेव ने बताया, पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाने का तरीका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar400386

नवाज शरीफ के खुलासे के बाद बाबा रामदेव ने बताया, पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाने का तरीका

मुंबई हमले के संबंध में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के द्वारा किए गए खुलासे पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

नवाज शरीफ के खुलासे के बाद बाबा रामदेव ने बताया, पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाने का तरीका

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉन अखबार को दिए साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि 2008 के मुंबई हमले को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में घुस गए और उन्होंने 166 भारतीयों व विदेशियों का नरसंहार किया था. शरीफ ने साक्षात्कार में कहा, "पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं." नवाज शरीफ के इस कबूलनामे के बाद इस पर चारों ओर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मामले में बिहार के गया में कहा, ये बिल्कुल सच है कि पाकिस्तान आतंकियों को ट्रेनिंग देता है. इस समस्या का एक ही समाधान है कि भारत को अब पाकिस्तान पर आक्रमण कर पीओके को देश का हिस्सा बना लेना चाहिए. इसके साथ ही भारत को बलूचिस्तान की आजादी में भी उनकी मदद करनी चाहिए. इसके बाद ही पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आएगी.

तेज प्रताप को आशीर्वाद देने पहुंचे योगगुरु रामदेव, लालू को दिए हेल्थ के टिप्स

इससे पहले नवाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में मुंबई हमले में 10 आतंकवादियों के शामिल होने का स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए कहा, "इसका जवाब दीजिए, उन्हें 'अराजक तत्व' कहकर, क्या हम उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे सकते हैं?"

सोनाक्षी सिन्‍हा ने पोस्‍ट किया योगा VIDEO, फैंस बोले- रामदेव भी ऐसा नहीं कर पाएंगे

शरीफ ने मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, "हमलोग क्यों नहीं मुकदमा पूरा कर सकते हैं?" पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा को इस हमले का जिम्मेदार माना जाता है. शरीफ ने कहा, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. यह वही है, जिसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस बारे में कहा है. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने इस बारे में कहा है."