26/11 मुंबई आतंकी हमला पाकिस्तान ने ही कराया था : नवाज शरीफ
Advertisement
trendingNow1400239

26/11 मुंबई आतंकी हमला पाकिस्तान ने ही कराया था : नवाज शरीफ

इससे पहले भारत के इस दावे को पाकिस्तान की तमाम सरकारें और संगठन इसे नकारती रही हैं. लेकिन अब खुद नवाज शरीफ ने इस मामले में बोलकर पाकिस्तान की असलियत को खोलकर रख दिया है.

26/11 मुंबई आतंकी हमला पाकिस्तान ने ही कराया था : नवाज शरीफ

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2008 मुंबई हमले पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि 2008 में मुंबई में हुए सबसे खतरनाक आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. इससे पहले भारत के इस दावे को पाकिस्तान की तमाम सरकारें और संगठन नकारती रही हैं. लेकिन अब खुद नवाज शरीफ ने इस मामले में बोलकर पाकिस्तान की असलियत को खोलकर रख दिया है.

नवाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान में 3 समानांतर सरकारें चल रही हैं. इस समय भी पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन को दिए इंटरव्यू में नवाज शरीफ ने कहा, 'आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? 'रावलपिंडी आतंकरोधी अदालत में मुंबई हमलों का ट्रायल लंबित होने का हवाला देते हुए नवाज ने कहा, 'हमने सुनवाई क्यों नहीं पूरी की?' बता दें कि पाकिस्तान इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है कि 2008 के मुंबई हमलों में उसकी कोई भूमिका है.

नवाज शरीफ ने भारत में जमा किए थे 5 अरब डॉलर?, NAB ने शुरू की जांच

नवाज शरीफ को पनामा पेपर केस में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 जुलाई को दोषी करार दिया था. इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. पाकिस्तान इस बात को नकारता रहा कि 2008 के मुंबई अटैक में उसकी कोई भूमिका है. यहां तक कि भारत की ओर से डोजियर और पुख्ता सबूत देने के बाद भी वहां की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने यह भी कहा, हमलावरों को पाकिस्तान की सरकार ने सरंक्षण दिया.

PAK : नवाज शरीफ के ‘न्यायपालिका विरोधी’ भाषणों के प्रसारण पर 15 दिन की पाबंदी

नवाज ने मुंबई हमलों की पाकिस्तान में हो रही सुनवाई पर भी सवालिया निशान लगाए. मुल्तान में एक रैली से पहले 'द डॉन' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जब देश में दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों, ऐसे में आप एक देश को नहीं चला सकते. इसे रोकना होगा. सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो.'

Trending news