सोनीपत में बैरिकेड्स से टकराकर कार में लगी आग, झुलसने से 3 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1229783

सोनीपत में बैरिकेड्स से टकराकर कार में लगी आग, झुलसने से 3 की मौत

सोनीपत के राई थाना क्षेत्र में बहालगढ़ पुल से आगे मेरठ रोड पर एक तेज रफ्तार कार अचानक से सड़क के डिवाइडर के पास एक मोटे पत्थर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई. इसके बाद 3 मेडिकल स्टूडेंट्स की कार में जिंदा जलने से मौत हो गई.

सोनीपत में बैरिकेड्स से टकराकर कार में लगी आग, झुलसने से 3 की मौत

राजेश खत्री/सोनीपत: हरियाणा सोनीपत जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पत्थरों की बैरिकेड्स से टकरा गई, जिस कारण आई-20 में आग लग गई. आग से कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मिला एक युवती का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के अनुसार सभी कार सवार सुवक रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे. सभी युवक रोहतक पीजीआई (PGI) एमबीबीएस (MBBS) के स्टूडेंट्स हैं. मृतक पुलकित निवासी नारनौल, सन्देश निवासी रेवाड़ी व रोहित निवासी गुरुग्राम ये सभी एमबीबीएस थर्ड ईयर मेडिकल के स्टूडेंट्स थे. घायल छात्रों की पहचान अंकित, नरवीर और सोमबीर के रूप में हुई है. मरने वाले सभी छात्र हरियाणा के ही थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news