दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मिला एक युवती का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1229703

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मिला एक युवती का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

राजधानी दिल्ली में आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना होती रहती है. इस बीच दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़की का शव एक पार्क से बरामद हुआ है. मृतका की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटना होती रहती है. इस बीच दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. लड़की का शव एक पार्क से बरामद हुआ है. मृतका की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में लगातार हो रहे ब्रेकडाउन मामले में कैलाश गहलोत ने मांगी रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की के शरीर पर चोट के निशान है. वहीं ये भी नहीं पता चल पाया है कि वो यहां कब और कैसे आई थी. अब पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर मौजूद है. इस संदिग्ध हत्या के संबंध में फोरेंसिक जांच भी की जा सकती है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

WATCH LIVE TV