देश में बच्चियों के साथ रेप की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद भी ऐसे लोग राक्षसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
Trending Photos
रतलाम: देश में बच्चियों के साथ रेप की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी के बाद भी ऐसे लोग राक्षसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक 3 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. प्रदेश में लगातार रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. छतरपुर में बच्ची के साथ रेप करने वाले पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में ये तीसरी घटना सामने आई है.
बता दें कि कठुआ और उन्नाव के बाद देशभर में रेप की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज तीन साल की बच्ची का केस सामने आया है तो मंगलवार को उज्जैन में एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना से इंसानियत शर्मसार हुई. उज्जैन जिले के गांव भादवा की रहने वाली 11 साल की मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. युवक ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद झारड़ा पुलिस ने एफआईआर लिखने के लिए रेप पीड़िता को घंटो थाने पर बैठाए रखा. मेडिकल के बाद पीडि़ता को उज्जैन रैफर कर उपचार के लिए भर्ती करवाया गया.
21 अप्रैल को इंदौर में 5 महीने की बच्ची के साथ रिश्ते में मामा लगने वाले एक व्यक्ति ने रेप के बाद हत्या की खबर से जनता का गुस्सा उबल उठा. इस मामले में आरोपी नवीन को कोर्ट ने सेंट्रल जेल भेज दिया है. आरोपी नवीन पर पांच महीने की बच्ची के साथ दरिन्दगी का आरोप है. डीआईजी ने कहा इस मामले कि वो कोर्ट में 5-6 दिन के अंदर चलान करेगें. चलान पेश होने के बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.