किसान पर भालुओं ने किया हमला
Advertisement

किसान पर भालुओं ने किया हमला

गरियाबंद में अपने खेतों की रखवाली करने गए एक किसान पर अचानक दो भालुओं ने हमला कर दिया उसके बाद क्या हुआ पढ़िए। 

किसान पर भालुओं ने किया हमला

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में फ़सल की रखवाली कर रहे किसान पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। 

घटना मैनपुर विकासखंड के मुडाडीह गांव की है, जहां के रहने वाले किसान बुधारुराम पर भालुओं ने हमला कर दिया।

बुधारुराम रविवार देर शाम अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गया था।

इसी दौरान दो भालुओं ने अचानक उस पर हमला कर दिया, हमले के बाद बुधारुराम ने बचाव के लिए चीख कर लोगों से मदद मांगी। 

बुधारुराम की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे भालुओं से बचाया। 

घटना में बुधारुराम बुरी तरह जख्मी हो गया और लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

भालुओं ने बुधारूराम के सिर और पेट पर हमला किया है जिससे उन्हें सिर और पेट पर गंभीर चोटें आई हैं। 

जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है, फिलहाल उसका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।

Trending news