मप्र: भाजपा नेता ने की गुंडागर्दी, महिला पुलिस अधिकारी की फाड़ी वर्दी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh414454

मप्र: भाजपा नेता ने की गुंडागर्दी, महिला पुलिस अधिकारी की फाड़ी वर्दी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता ने वाहन चैकिंग कर रही महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता की. 

फाइल फोटो

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने वाहन चैकिंग कर रही महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है. पुलिस के अनुसार, यह घटना लिधौरा थाने की महिला उपनिरीक्षक (थाना प्रभारी) द्वारा सोमवार देर शाम वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई.  

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि महिला उपनिरीक्षक वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इस दौरान मोटर साइकिल सवार ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी और भागने लगा लेकिन महिला अधिकारी ने उसे रोककर हिदायत दी लेकिन शख्स अभद्रता पर उतर आया. 

MP: जज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेना पुलिस कांस्‍टेबल को पड़ा महंगा, पहुंचा हवालात

जैन के अनुसार कि आरोपी ने महिला पुलिस अधिकारी को लात, घूसों से मारा और उनकी वर्दी फाड़ दी. आरोपियों में से एक भाजपा नेता मुबेंद्र सिंह बताया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका साथी पंकज फरार है. 

(इनपुट: IANS)

Trending news