प्रदेश के इंदौर में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती की हत्या कर दी है.
Trending Photos
इंदौर: प्यार-मोहब्बत में आए दिन प्रेमियों के मरने की खबरें आती रहती हैं. इसी बीच प्रदेश के इंदौर में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में एक युवती की हत्या कर दी है. इंदौर की सांघी कॉलोनी के पास गुरुवार रात 23 वर्षीय युवती की एकतरफा प्यार में युवक ने दराती से हमला कर घायल दिया था, जिसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई. युवक ने युवती के चेहरे, गर्दन, हाथ और पीठ पर दराती से 38 वार किए थे. युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था. युवक का कहना था कि तेरे लिए मैंने जितना अपना खून बहाया है, उतना ही तेरा बहाने आया हूं. पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक घटना के बारे में बात करते हुए एमआईजी टीआई तहजीब काजी ने बताया कि युवती सुप्रिया संघजीत अपार्टमेंट सांघी कॉलोनी में रहती थी. 23 साल का आरोपी कमलेश साहू सागर का रहने वाला है. आरोपी कमलेश युवती सुप्रिया के साथ कक्षा छठी क्लास में नवोदय विद्यालय सागर में पढ़ा था. इसके बाद 12वीं में उसने पहली बार उसे प्रपोज किया था और सुप्रिया के मना करने पर उसने हाथ की नस काट ली थी. बाद में सुप्रिया इंदौर आ गई और यहां अकाउंटेंट के पद पर काम कर रही थी. कमलेश तीन महीने पहले सुप्रिया की फेसबुक लोकेशन चेक करके इंदौर आ गया था. वह उसे साल भर से तलाश रहा था.
शिवपुरीः बसपा नेता के नीली पगड़ी पहनने से गुस्साए दबंगों ने उधेड़ी सिर की चमड़ी
फेसबुक से मिली जानकारी
कमलेश ने फेसबुक पर चैटिंग की कोशिश की, लेकिन सुप्रिया ने उसे ब्लॉक कर दिया था. वह तीन महीने पहले खुद के परिवार वालों को सीए की कोचिंग करने का बोलकर इंदौर आ गया था. एक माह से वह रैकी कर सुप्रिया की जानकारियां जुटा रहा था. सुप्रिया के इनकार करने पर उसने हत्या की ठानी. उसे पता था सुप्रिया शाम को ऑफिस से कब निकलती है, जैसे ही वह घर के लिए ऑफिस से निकली तो वह पागलों सा टूट पड़ा और 38 वार किए.
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
रात में एमआईजी पुलिस गश्त कर रही थी तभी घटना की जानकारी मिली और हेड कांस्टेबल जबर सिंह भदौरिया, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह पंवार ने आरोपी कमलेश को पकड़ लिया. टीआई तहजीब काजी ने बिना देर किए एसआई आराधना शर्मा के साथ सुप्रिया को सीएचएल अस्पताल भेजा. शुक्रवार को युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.