छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कभी केशकाल पर था बीजेपी का राज, कांग्रेस ने छीनी सत्ता
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: कभी केशकाल पर था बीजेपी का राज, कांग्रेस ने छीनी सत्ता

शुरुआती दो चुनावों में भाजपा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई थी तो वहीं 2013 के चुनावों में भाजपा को पटखनी देते हुए कांग्रेस ने इस सीट पर विजयी तिरंगा लहराया. 

फाइल फोटो

बस्तरः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित केशकाल अपनी सुंदर वादियों और खतरनाक, लेकिन बेहद आकर्षक घाटियों के लिए देश भर में जाना जाता है. देश भर में अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध केशकाल राजनीतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ के लिए बेहद अहम है. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जहां शुरुआती दो चुनावों में भाजपा ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कराई थी तो वहीं 2013 के चुनावों में भाजपा को पटखनी देते हुए कांग्रेस ने इस सीट पर विजयी तिरंगा लहराया. 

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
केशकाल की जनता ने 2003 के चुनावों में भाजपा उम्मीद्वार महेश बघेल को अपना प्रतिनिधि चुना. महेश बघेल को 2003 के विधानसभा चुनावों में 44,477 वोट मिले तो काग्रेस प्रत्याशी फूलो देवी को 33,195 वोट ही मिल सके. 

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
वहीं 2008 के चुनावों में भी भाजपा के सेवकराम नेतम ने 46,006 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. 2008 में हुए चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी धन्नू मरकाम को 37,392 वोट ही मिल सके. 

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
वहीं 2013 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सेवकराम नेतम ने 58,362 वोट हासिल कर इस सीट पर जीत हासिल की. वहीं भाजपा प्रत्याशी भू. मरकाम को सेवकराम नेतम की तुलना में 36,476 वोट ही मिल सके.

छत्तीसगढ़ राज्य
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्य सभा सीटें हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 51 सामान्य, 10 एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मात देते हुए सरकार बनाई थी.

2013 छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे...
2013 में सीएम रमन सिंह की अगुवाई में हुए चुनाव में भाजपा ने कुल 49 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी. बता दें छत्तीसगढ़ में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. 2013 में भी कांग्रेस ने कुल 39 सीटों पर जीत पाई थी और 2 सीटों पर अन्य को जीत मिली थी. बता दें रमन सिंह पिछले 15 सालों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Trending news