केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे. केंद्रीय गृहमंत्री आज यहां देश को लाल आंतक के खिलाफ लड़ने के लिए आदिवासी युवाओं की एक नई बटालियन 'बस्तरिया बटालियन' सौंपने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे. केंद्रीय गृहमंत्री आज यहां देश को लाल आंतक के खिलाफ लड़ने के लिए आदिवासी युवाओं की एक नई बटालियन 'बस्तरिया बटालियन' सौंपने वाले हैं. बता दें कि यह पहली बार है जब इस तरह की किसी बटालियन का गठन किया गया है. माओवादियों के खिलाफ तैयार की गई इस बटालियन में 543 जवान हैं. जिनमें 189 महिलाएं भी शामिल हैं. बस्तारिया बटालियन की पासिंग आउट परेड के बाद इस बटालियन को सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर और बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा. नक्सल से निजात पाने बस्तरिया बटालियन को तत्काल नक्सल रोधी अभियानों में शामिल किया जाएगा. बस्तरिया बटालियन के सभी जवान करीब एक साल से जंगली इलाकों में युद्ध कला, नक्शे पढ़ना, शस्त्रहीन लड़ाई लड़ना और हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. ताकि बटालियन के गठन के बाद तुरंत वे अपनी सेवाएं दे सकें.
बटालियन में शामिल 540 जवान
बता दें कि केंद्र ने बस्तारिया बटालियन को शुरू करने की मंजूरी जुलाई 2017 में दी थी. जिसमें तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के 540 आदिवासियों को शामिल किया गया. इस बटालियन में 189 महिलाओं को भी शामिल किया गया है. इस बटालियन के गठन का मकसद नक्सलियों से संबंधित खूफिया जानकारी जुटाना है. इसके अलावा आदिवासी इलाकों से होने के कारण उन्हें आदिवासी इलाकों की भाषा की भी समझ है जिसके चलते सीआरपीएफ को रणनीति में बढ़त मिलेगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बस्तरिया बटालियन की पासिंग आउट परेड के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में नक्सल समीक्षा बैठक भी करेंगे. जिसके बाद वह दिल्ली लौटेंगे.
क्या कहा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अंबिकापुर में बस्तरिया बटालियन की पासिंग आउट परेड में अपने संबोधन में कहा कि " मैं जानता हूं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पूरे छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं. लेकिन माओवादी ऐसा नहीं चाहते. क्योंकि छत्तीसगढ़ के विकास से उनके लक्ष्य में रुकावट आएगी. वह चाहते हैं कि हमारे देश के लोग जिंदगी भर गरीबी झेलते रहें. नक्सलवाद देश के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन अब नक्सलवाद का खतरा कम हो रहा है क्योंकि नक्सली अपनी जमीन खोते जा रहे हैं. नक्सल में आई कमी का श्रेय मैं सीआरपीएफ और प्रदेश पुलिस को देना चाहता हूं. लेकिन अब जरूरी है कि नक्सलवाद से छुटकारा पाया जाए और इसीलिए इस बटालियन का गठन किया गया है. "